Matric ka full form – मैट्रिक की फुल फॉर्म क्या होती है ?

Matric ka full form :- दसवीं कक्षा की क्लास को भारत में मैट्रिक कहा जाता है। नौवीं कक्षा पास करने के बाद ही हम मैट्रिक में एडमिशन ले सकते हैं। क्या आप जानते हैं, कि matric ka full form kya hota hai और मैट्रिक करने के बाद क्या कर सकते हैं ?

दोस्तों अगर आप पोस्ट मैट्रिक, प्री मैट्रिक, नॉन मेट्रिक और मैट्रिक के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी को आखिर तक जरूर पढ़ें, इस लेख में आपको matric ka full form kya hota hai इसके साथ-साथ मैट्रिक से जुड़ी अन्य जानकारी भी प्रदान की जाएगी।


Matric क्या है ? ( Matric ka full form )

भारत में दसवीं क्लास या हाई स्कूल के स्तर की परीक्षा को मैट्रिक कहा जाता है। नवीं कक्षा पास करने के बाद जब अगले कक्षा में एडमिशन लिया जाता है तो उसे मैट्रिक या दसवीं क्लास कहते हैं।

अलग-अलग देश में इस क्लास को अलग-अलग नाम दिए गए हैं। जब आप 10वीं की परीक्षा पास कर लेते हैं तब आप खुद को मैट्रिक पास कह सकते है।


Matric को हिंदी में क्या कहते हैं ?

Matric को हिंदी मे निम्न नामों से जाना जाता है:-

  • हाई स्कूल
  • सेकेंडरी
  • माध्यमिक

Matric का full form क्या है ? ( matric ka full form kya hota hai )

Matric, matriculation का short form होता है। जब आप 10वीं कक्षा को पास कर लेते हैं तो उसके बाद आप खुद को मैट्रिक पास कह सकते हैं। मैट्रिक का फुल फॉर्म molecular education technology and research innovation center भी होता है।

मैट्रिक को हिंदी में प्रवेशिका परीक्षा ( entrance exam) भी कहा जाता है। जिसका अर्थ होता है कि आप विश्वविद्यालय का entrance exam में प्रवेश करने योग्य हो गए हैं।

MATRIC – Molecular Education Technology And Research Innovation Center


Matric pass क्या होता है ?

जब कोई दसवीं यानी मैट्रिक की एग्जाम पास कर लेता है तो उसे मैट्रिक पास कहा जाता है। सरल शब्दों में कहे तो दसवीं पास को मैट्रिक पास रहते हैं।


Non matric meaning in Hindi

नॉन मेट्रिक का हिंदी में अर्थ होता है जिसने मैट्रिक न की हो यानी कि जिसने मैट्रिक नहीं किया होता है उसे नॉन मेट्रिक कहते हैं। यदि कोई भी खुद को नॉन मेट्रिक कहता है तो आप समझ जाइए कि वह मैट्रिक पास नहीं है अर्थात उसने 10th class pass नही की है।


Post matric meaning in Hindi

पोस्ट का मतलब होता है – बाद में और मैट्रिक का मतलब होता है दसवीं कक्षा या हाई स्कूल। तो पोस्ट मैट्रिक का हिंदी में मतलब होता है कि हाई स्कूल अर्थात दसवीं कक्षा के बाद या फिर मैट्रिक के बाद।


Pre matric क्या होता है ? 

प्री मैट्रिक दो शब्दो से मिलकर बना है pre और matric. इसमें pre का अर्थ होता है पहले या पूर्व और मैट्रिक का होता है हाई स्कूल या दसवीं पास। हिंदी में pre matric का अर्थ दसवीं से पहले होता है।


मैट्रिक करने के बाद क्या करे ?

हम सभी जानते हैं, कि अच्छे भविष्य के लिए पढ़ाई बहुत जरूरी होती है। अब चाहे अपनी नॉलेज बढ़ानी हो या फिर कोई अच्छी नौकरी करनी हो इसके लिए पढ़ाई बहुत जरूरी होती है।

10वीं पास करने के बाद कुछ छात्र कंफ्यूज हो जाते हैं कि वह अब आगे किस सब्जेक्ट की पढ़ाई करें। सबसे पहली बात तो यह होती है कि यदि आपको यह पता है कि आपने भविष्य में क्या करना है, तो आपको दसवीं के बाद क्या पढ़ाई करनी है, इसका decision लेना आसान हो जाता है, परंतु फिर भी आपकी सुविधा के लिए यहां पर कुछ विकल्प बताए हैं जो आप मैट्रिक करने के बाद कर सकते हैं:-

  • साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स से 12वीं
  • पॉलिटेक्निकल कोर्स
  • शॉर्ट टर्म कोर्स
  • आईटीआई कोर्स
  • पैरामेडिकल कोर्स
  • डिप्लोमा कोर्स

Matric के कुछ अन्य sectors मे full form

Short form – Matric

Full form – Mid Atlantic technology research and innovation center

Category – academic & science > research

 

Short form – Matric

Full form – Midwest agribusiness trade research and innovation center

Category – academic & science > research

 

Short form – Matric

Full form – Mid Atlantic technology research and innovation center

Category – computing > technology


निष्कर्ष :-

दोस्तों, आपने इस लेख के माध्यम से आपने जाना matric ka full form kya hota hai. हम उम्मीद करते हैं की सरल भाषा में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करके और लोगों तक भी पहुंचाएं ताकि वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सकें।

दिए गए लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो हमें नीचे comment करके जरूर बताएं।


FAQ’s :- 

Q1. मैट्रिक का मतलब क्या होता है ?

Ans. नवी के बाद आने वाली कक्षा, दसवीं को मैट्रिक कहा जाता है। हाई स्कूल को भी मैट्रिक 
कहा जाता है। दसवीं कक्षा को पास कर लेने का मतलब मैट्रिक पास कर लेना होता है।

Q2. भारत में दसवीं पास को क्या कहते हैं ?

Ans. भारत में दसवीं पास को मैट्रिक पास या माध्यमिक कहा जाता है।

Q3. पोस्ट मैट्रिक का मतलब क्या होता है ?

Ans. पोस्ट मैट्रिक का मतलब होता है, हाई स्कूल के बाद। अगर आपने दसवीं पास कर ली 
है, तो आप पोस्ट मैट्रिक कहलाते है।

Also Read :-

Leave a Comment