Really missing those days meaning in Hindi

Really missing those days meaning in Hindi :- अगर आपका कोई अपना आपसे दूर रहता है और वो आपसे call पर या msg मे बात कर रहा है या फिर बड़े दिनों बाद आपसे मिलता है और वो आपसे really missing those days कहता है, तो आप उसको क्या जबाब देंगे ? आप सही जबाब तभी दे पाएंगे, अगर आप Really missing those days meaning in Hindi जानते होंगे।

तो दोस्तो, अगर आप really missing those days का हिंदी अर्थ नही जानते तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आज इस लेख मे हम Really missing those days meaning in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इसका हिंदी अर्थ जानने के लिए लेख मे दी गयी जानकारी को पुरा पढ़े। तो चलिए लेख को शुरू करते हैं.


Really missing those days का हिंदी अर्थ क्या है ? ( Really missing those days meaning in Hindi ) 

Really missing those days मे really का अर्थ सच मे होता है, missing का अर्थ याद कर रहा/रही हूँ होता है, those days का मतलब उन दिनों होता है तो इस प्रकार से really missing those days का हिंदी मे मतलब होता है कि मै उन दिनों को सच मे बहुत याद कर रहा हूँ या कर रही हु, होता है।


Really missing those days का मतलब क्या है ? 

मान लीजिए आप अपने बीते हुए समय के कुछ दिनों को बहुत याद कर रहे हो तो ऐसे में आप कह सकते हैं कि I really missing those days अर्थात आप उन दोनों को बहुत याद कर रहे हैं।


Really missing those days का use कैसे करे ?

मान लीजिए, आप अपने बचपन के दोस्त के साथ बात कर रहे हैं और उसे समय को याद कर रहे हैं जब आप दोनों साथ में होते थे। तो ऐसे में आप कह सकते हो कि Meenakshi I really missing those days अर्थात मीनाक्षी में उन दिनों को बहुत याद कर रही हूं।


Really missing those days के उदाहरण

  • I really missing those enjoyable days.

मै सच में उन दिनों को याद कर रहा हूं।

  • I missing those days.

मैं उन पलों/लम्हो को याद कर रहा हूं।

  • Missing those days to Masuri trip.

उन दिनों की मसूरी ट्रिप की याद आ रही है।


निष्कर्ष :- 

दोस्तों, आपने इस लेख के माध्यम से जाना कि really missing those days meaning in Hindi क्या होता है। हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप really missing those days का हिंदी अर्थ समझ गए होंगे और अब आप भी इसका use आसानी से कर लेंगे। इस जानकारी को शेयर करके अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए ताकि वह भी इस जानकारी का फायदा उठा पाए।

अगर आप कोई और sentence का मीनिंग इन हिंदी जानना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।


FAQ’s :- 

Q1. Really missing का अर्थ क्या होता है ?

Ans. सच में याद करना

Q2. Badly missing those days का अर्थ क्या होता है ?

Ans. उन दिनों की बहुत ज्यादा याद आना

Also Read :-

Leave a Comment