The intelligent investor pdf in Hindi

The intelligent investor pdf in Hindi :- दोस्तों, अगर आप इन्वेस्टमेंट शुरू करना चाहते हैं तो उससे पहले आपको इन्वेस्टमेंट से संबंधित जानकारी को जरूर इकट्ठा करना चाहिए।

इसके लिए आप बुक्स पढ सकते हैं, वीडियो देख सकते हैं या फिर किसी experienced person से बात कर सकते हैं।

इस लेख में हम आपके लिए इन्वेस्टमेंट पर लिखी गई एक बहुत ही बेहतरीन किताब The intelligent investor pdf in Hindi लेकर आए हैं।

अगर आप एक अच्छे इन्वेस्टर बनना चाहते हैं तो आपको द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर बुक एक बार जरूर पढ़नी चाहिए। आप चाहे तो इस किताब को खरीद कर भी पढ़ सकते हैं, अन्यथा हमने The intelligent investor pdf in Hindi का लिंक इस लेख में दिया है।

आप लिंक पर क्लिक करके इस किताब को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने सुविधा अनुसार पढ़ सकते हैं।


The Intelligent Investor Hindi PDF Details

Book/ PDF Name The Intelligent Investor
Category बिजनेस
File का प्रकार PDF Format
File का साइज 2.43 Mb
भाषा हिंदी

The Intelligent Investor क्या है ?

इंटेलीजेंट इन्वेस्टर किताब को एक महान निवेशक बेंजामिन ग्राम ने लिखा है। इस किताब में बेंजामिन ग्राम ने बताया है कि इन्वेस्टमेंट अर्थात निवेश कैसे किया जाना चाहिए। निवेश करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

आप स्टॉक मार्केट में निवेश कर रहे हैं या फिर किसी भी अन्य विकल्प में निवेश कर रहे हैं तो निवेश करने से पहले इस किताब में दी गई जानकारी को जरूर पढ़ें। इस किताब में आपको जानकारी मिलेगी कि आपको कैसे निवेश करना चाहिए।

यह किताब बहुत ही सरल भाषा में लिखी गई है और बहुत ही हेल्पफुल है। इसीलिए यह विश्व में प्रसिद्ध है।


The intelligent investor pdf in Hindi

यदि आप इस किताब को खरीदना नहीं चाहते तो खरीदने से बेहतर ऑप्शन यहाँ पर हमने आपको इस किताब का पीडीएफ लिंक के रूप में दिया है।

द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर पीडीएफ हिंदी में पढ़ने के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और जब भी आपको समय लगे तो आप इस किताब को पढ़ सकते हैं।

The-intelligent-Investor-Hindi_compressed


Intelligent Investor बुक पीडीएफ chapters

  • निवेश बनाम अटकलें: बुद्धिमान निवेशक द्वारा अपेक्षित परिणाम ( Investment versus Speculation: Results to Be Expected by the Intelligent Investor) – 18
  • निवेशक और मुद्रास्फीति (The Investor and Inflation) – 47
  • स्टॉक-बाज़ार के इतिहास की एक सदी: 1972-65 की शुरुआत में स्टॉक की कीमतों का स्तर (A Century of Stock-Market History: The Level of Stock Prices in Early 1972)
  • सामान्य पोर्टफोलियो नीति: रक्षात्मक निवेशक(General Portfolio Policy: The Defensive Investor) – 88
  • रक्षात्मक निवेशक और सामान्य स्टॉक (The Defensive Investor and Common Stocks) – 112
  • उद्यमशील निवेशक के लिए पोर्टफोलियो नीति: नकारात्मक दृष्टिकोण (Portfolio Policy for the Enterprising Investor: Negative Approach) – 133
  • उद्यमशील निवेशक के लिए पोर्टफोलियो नीति: सकारात्मक पक्ष (Portfolio Policy for the Enterprising Investor: The Positive Side) – 155
  • निवेशक और बाज़ार में उतार-चढ़ाव ( The Investor and Market Fluctuations) – 188
  • निवेश कोष में निवेश (Investing in Investment Funds) – 226
  • निवेशक और उसके सलाहकार (The Investor and His Advisers) – 257
  • सामान्य निवेशक के लिए सुरक्षा विश्लेषण: सामान्य दृष्टिकोण ( Security Analysis for the Lay Investor: General Approach) – 280
  • प्रति शेयर आय 310 के बारे में विचार करने योग्य बातें (Things to Consider About Per-Share Earnings)
  • चार सूचीबद्ध कंपनियों की तुलना( A Comparison of Four Listed Companies) – 330
  • रक्षात्मक निवेशक के लिए स्टॉक चयन (Stock Selection for the Defensive Investor) – 347
  • उद्यमशील निवेशक के लिए स्टॉक चयन(Stock Selection for the Enterprising Investor) – 376
  • परिवर्तनीय मुद्दे और वारंट(Convertible Issues and Warrants) – 403
  • चार अत्यंत शिक्षाप्रद केस इतिहास(Four Extremely Instructive Case Histories) – 422
  • कंपनियों की आठ जोड़ियों की तुलना( A Comparison of Eight Pairs of Companies) – 446
  • शेयरधारक और प्रबंधन: लाभांश नीति ( Shareholders and Managements: Dividend Policy) – 487
  • निवेश की केंद्रीय अवधारणा के रूप में सुरक्षा का मार्जिन (Margin of Safety” as the Central Concept of Investment) – 512

The Intelligent Investor in Hindi audio Book

यदि आप द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर किताब को audio format यानी audio file के रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस दिये गए लिंक की मदद से भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आप इस लिंक की मदद से इस फाइल की audio को यूट्यूब पर सुन पाएंगे।

The Intelligent Investor by Benjamin Graham, Full Audiobook


The Intelligent Investor book कहां से खरीदें ? 

यदि आप The Intelligent Investor Hindi Book खरीदना चाहते हैं और आपको यह मालूम नहीं है कि इंटेलिजेंट इन्वेस्टर किताब कहां मिलेगी तो हम आपको बता दें कि आप इस किताब को online किसी website जैसे amazon, flipkart इत्यादि से खरीद सकते हैं या फिर आप इस book को किसी book store से ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं।


निष्कर्ष :-  

दोस्तों, इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि आप The intelligent investor pdf in Hindi कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख में हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।

इस लेख को शेयर करें और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि वह भी निवेश करने से पहले इस किताब में दिए गए secrets के बारे में जान सके और एक बेहतरीन निवेशक बन पाए।

इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आप हमसे पूछना चाहते हैं या हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो हमें नीचे कमेंट कर बता सकते हैं। हम आपके द्वारा सुझाए गए विषय पर जल्द लेख प्रस्तुत करेंगे।


FAQ’s :- 

Q.1 इंटेलिजेंट इन्वेस्टर PDF को पढ़ने में कितना समय लगता है ?

Ans.  अगर आप द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर बुक को समझ कर अच्छे से पढ़ना चाहते हैं, तो इस किताब 
को पढ़ने में आपको दो से तीन दिन लग जाएंगे बल्कि इस किताब में दिए गए इन्वेस्टमेंट के तरीकों 
को अपने दिमाग में अच्छे से बिठाने के लिए आपको इस किताब को एक हफ्ते में धीरे-धीरे करके 
हर कांसेप्ट को समझते हुए पढ़ना चाहिए ताकि आप अच्छे इन्वेस्टमेंट कर सके।

Q.2 इंटेलिजेंट इन्वेस्टर में कितने पेज होते हैं ?

Ans. द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर पुस्तक में लगभग 640 pages हैं। यदि आप द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर 
बुक की हिंदी PDF भी डाउनलोड करते हैं तो इसमें भी लगभग 640 पृष्ठ होंगे। पुस्तक के 
नए-नए update के आने से no of page थोड़ा ऊपर नीचे हो सकती है।

Also Read :-

Leave a Comment