Self introduction in Hindi :- जब आप किसी नए स्कूल या कॉलेज में जाते हैं या जब आप interview देने जाते हैं, तो interviewer सबसे पहले आपसे यही पूछता है, कि कुछ अपने बारे में बताओ।
पर अधिकतर लोग blank हो जाते हैं, वह समझ ही नही पाते कि अपनी intro मे क्या बोले। अपना impression बनाने के लिए self introduction in Hindi का effective होना बहुत जरूरी है।
अगर आप भी self introduction देते समय अटक जाते हैं, तो इस लेख में self introduction in Hindi से संबंधित दी गई जानकारी को आखिर तक जरूर पढ़े। इस लेख को पढ़ने के बाद आप पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना self introduction दे पाएंगे।
हिंदी में अपना परिचय कैसे दें ? ( Self introduction in Hindi )
आपके द्वारा आपका दिया गया परिचय एक तरह से आपको represent करता है। आपके द्वारा दिया गया परिचय बताता है कि आप में कितना आत्मविश्वास है और first impression is the last impression आपकी self introduction से ही बनता है। तो लिए जानते हैं कि self introduction कैसे देना चाहिए :-
- Eye contact
यह बहुत जरूरी होता है कि जब भी आप किसी को अपना परिचय दे रहे हैं तो आप सामने वाले के साथ eye contact बना कर रखें। अपनी बॉडी लैंग्वेज पर जरूर ध्यान दें।
शुरुआत अपना नाम बताने के साथ करें अपना पूरा नाम बताएं और उसके साथ और अपने परिवार के बारे में छोटा सा विवरण दें। आप अपनी hobbies को भी जोड़ सकते हैं।
- Education qualification
अपना बुनियादी परिचय देने के बाद interviewer को अपनी एजुकेशन क्वालीफिकेशन के बारे में बताएं। हालांकि आपने resume पर अपना पूरा introduction पहले ही जिक्र कर दिया होता है परंतु फिर भी पर्सनल इंटरव्यू में आपका सेल्फ इंट्रोडक्शन पूछा ही जाता है।
आपने अपनी एजुकेशन के समय जो उपलब्धियां प्राप्त की है उनके बारे में भी जरूर बताएं।
- अगर कोई professional experience है, तो वह भी बताये
अगर आप fresher है तो आपकी एजुकेशन क्वालीफिकेशन ही आपकी संपत्ति है, परंतु यदि आप एक experienced person है तो आपको अपने पिछले experience का भी उल्लेख करना चाहिए।
आप यह जरूर हाइलाइट करें, कि आपके पास क्या स्केल है और आपके पास कितना एक्सपीरियंस है अगर आपने इंटर्नशिप की है तो उसे भी जरूर बताएं।
- अपनी hobbies बताये
आप अपना अनुभव explain करने के बाद अपने शौक का वर्णन कर सकते हैं। एक प्रोफेशनल होने के बाद आप की सबसे ज्यादा रुचि किस चीज में है यह भी जरूर बताएं। आप थोड़े फ्रेंडली way में कह सकते हैं परंतु अपनी limitations का जरूर ध्यान रखें।
Job interview के लिए self introduction sample in hindi
हाय, मेरा नाम कोमल बाजपेई है। मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी से हाल ही में ग्रेजुएट हुई हूं। यहां मैंने इंग्लिश लिटरेचर में graduation की डिग्री पूरी की है। मैंने द इंडियन एक्सप्रेस और कारवां से इंटर्नशिप की पूरी की है।
नई-नई चीज एक्सप्लोर करना मेरी हॉबी है। मैं आपकी आर्गेनाइजेशन में assistant editor की पोस्ट पाने के लिए उत्साहित हू और मुझे उम्मीद है कि मैं आपकी इस पोस्ट के लिए एकदम फिट भी हूं।
Apart from this, मेरी एक छोटी family है। मेरी फैमिली में मेरे मामा पापा और मेरा छोटा भाई है। मेरे father govt employe है और मेरी mother एक house maker है।
Experience person के लिए interview मे दी जाने वाली self introduction in Hindi
हाय, मेरा नाम अमित है और मेरे पास 3 साल का डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर का work experience है। मैं content saga मे पिछले 2 सालों से seo मार्केटिंग टीम का हिस्सा हूँ। इससे पहले मैंने इंफिनिटी लिंक में 1 साल काम किया है।
मुझे ऑफ पेज और ऑन पेज seo के साथ-साथ content writing tool का भी पूरा नॉलेज है। मेरा मानना है कि मैं आपके द्वारा ऑफर की जा रही प्रोफाइल के लिए बिल्कुल सही कैंडिडेट हूं, क्योंकि मेरे पास आपकी requirment के अनुसार अनुभव और कुशल है।
Fresher के लिए self introduction in Hindi sample
हाय, मैं गौरव गांधी हूं। मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता हूं। मैंने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। मैंने हाल ही में ccna exam दी है और उसके रिजल्ट का wait कर रहा हूं।
मैं अपने स्कूल टाइम से ही कंप्यूटर और नेटवर्क से काफी जुड़ा हुआ हूं और उस से संबंधित नई-नई चीज explore करना चाहता हूं। मेरी skill को एक नई दिशा मिले इसलिए मैं आपकी कंपनी ज्वाइन करना चाहता हूं।
निष्कर्ष :-
दोस्तों, आज के इस लेख के माध्यम से हमने self introduction in Hindi में देना सीखा है। हमने आपकी सुविधा के लिए कुछ सैंपल भी दिये है।
हम उम्मीद करते हैं कि इन सैंपल की मदद से आप समझ गए होंगे कि आपको self introduction कैसे देनी चाहिए। इस लेख को शेयर करें और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। ताकि उनके लिए भी यह जानकारी मददगार बन सके।
इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहता हैं, तो नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं।
FAQ’s :-
Q1. Self introduction कैसे दे ?
Ans. सेल्फ इंट्रोडक्शन देने के लिए हमने ऊपर के लेख में जानकारी दी है। कृपया ऊपर दिया गया लेख पढ़े।
Q2. इंटरव्यू में अपना परिचय कैसे दें ?
Ans. Interviewer से eye contact बनाये। अपने, अपनी family के बारे में, अपने experience के बारे मे highlight करे।
Q3. Self introduction in Hindi for fresh ?
Ans. उपर लेख को पढ़े।
Also Read :-