चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” का अनुवाद करो ?- How to say Thank you in Chinese

How to say Thank you in Chinese :- चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” का अनुवाद करो: कोई भी नई भाषा सीखने से पहले उस भाषा की कुछ basic बाते जानना बहुत ज़रूरी होता है, जैसे Thank you, Sorry आदि।

इसलिए आज हम यहाँ Chinese भाषा में थैंक यू कैसे बोलते है के बारें में बताएँगे। तो यदि आप भी Chinese भाषा सीखना चाहते है, तो इस लेख को अवशय पढ़े, क्योंकि इस लेख से आपको बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा।


चाइनीज़ भाषा में थैंक यू कैसे बोलते हैं ? – How to say Thank you in Chinese

चाइनीस भाषा (Chinese bhasha) में थैंक यू (Thank you) बोलने का सबसे आम तरीका है “xie xie” (谢谢), जो की चाइनीस भाषा का बहुत ही formal और common तरीका है। जिसका प्रयोग किसी भी सिचुएशन में करना उचित होता है। वैसे चाइनीस लोग आमतौर पर एक दूसरे को धन्यवाद करने के लिए “xie xie” (谢谢) शब्द का ही प्रयोग करते हैं।

हालांकि अगर आप किसी को बहुत-बहुत शुक्रिया करना चाहते हैं, जैसे कि यदि कोई व्यक्ति आपका बहुत मुश्किल भरा काम कर देता है या कोई भी ऐसी बात या कार्य आपके साथ होती है जिसके लिए आप सामने वाले को दिल से बहुत-बहुत शुक्रिया करना चाहते हैं।

तो ऐसी सिचुएशन में आप चाइनीस भाषा के “gan xie” (感谢) शब्द का प्रयोग कर सकते हैं। दरअसल यह एक दूसरे को धन्यवाद करने के लिए “xie xie” (谢谢) से भी अधिक formal शब्द होता है।


When to say Thank you in Chinese ( चाइनीज़ भाषा में थैंक यू कब कहा जाता हैं ? )

जैसे कि हमने ऊपर बताया चाइनीस भाषा में थैंक यू बोलने का सबसे common तरीका “xie xie” (谢谢) है, जिसका प्रयोग अधिकतर चाइनीस लोग करते हैं। लेकिन अब बात यह आती है, कि चाइनीस भाषा के इस शब्द का इस्तेमाल कब और कहां करना चाहिए। तो चलिए जानते हैं :-

  • जब कोई व्यक्ति आपकी मदद करता है या जब कोई भी व्यक्ति चाहे आपका दोस्त, पड़ोसी या कोई भी अंजान व्यक्ति आपको कुछ देता है, तो आप ऐसी सिचुएशन में “xie xie” (谢谢) शब्द का प्रयोग कर सकते हैं।
  • जब कोई आपकी तारीफ करता हो या आपके बारे में अच्छी-अच्छी बातें करता हो तभी आप चाइनीस भाषा के “xie xie” (谢谢) शब्द का प्रयोग कर सकते हैं।
  • जब आपका कोई करीबी मित्र या कोई अनजान व्यक्ति आपके लिए बहुत-बहुत ज्यादा स्पेशल कुछ करता है या आपकी बहुत अधिक किसी कार्य में सहायता करता है जिसके लिए आप दिल से अपना आभार व्यक्त करना चाहते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको चाइनीस भाषा के “gan xie” (感谢) शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • जब कोई इंसान आपके लिए कोई ऐसा कार्य कर देता है, जो कार्य आपके लिए कोई भी व्यक्ति नहीं कर पता है या करने से मना कर देता है तो ऐसी स्थिति में भी आप उस व्यक्ति को “gan xie” (感谢) शब्द कह सकते हैं जिसने आपके लिए वह महत्वपूर्ण कार्य किया हो।

आप मादरिन में धन्यवाद का जवाब कैसे देते है ? – How do you say you’re welcome in Chinese

जिस तरह अंग्रेजी भाषा में थैंक्यू (Thank you) के जवाब में लोग वेलकम (welcome) शब्द का प्रयोग करते हैं, इसी तरह चाइनीस भाषा में भी “xie xie” (谢谢) के जवाब में क्या कहा जाता है, यह जानना भी बेहद महत्वपूर्ण होता है।

चाइनीस या मैड्रिन (Madrin) में “xie xie” (谢谢) यानी थैंक्यू (Thank you) के जवाब में “bu ke” (不用客气) बोला जाता है। यह थैंक यू का जवाब देने के लिए सबसे फॉर्मल तरीका होता है।

यानी कि अगर आप चाइनीस भाषा में “xie xie” (谢谢) यानी Thank you के जवाब में you’re Welcome बोलना चाहते हैं, तो आप उस स्थान पर “bu ke” (不用客气) शब्द का प्रयोग कर सकते हैं।


Chinese में you’re welcome कहने के तरीके

वैसे तो “bu ke” (不用客气) एक formal तरीका है, थैंक यू का रिप्लाई करने के लिए लेकिन Informal तरीके से भी आप थैंक यू का रिप्लाई कर सकते हैं। Informal तरीका खास तौर पर अपने बहुत करीबी मित्र या रिश्तेदारों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

जैसे की आप अपने करीबी मित्र या रिश्तेदार को थैंक यू का रिप्लाई करना चाहते हैं चीनी भाषा में, तो आप कह सकते हैं bú yòng xiè (不用谢) या méi guān xi (没关系) जिसका अंग्रेज़ी मतलब होता है, You’re Welcome.


You’re welcome बोलने के उदाहरण

  • 没关系 (méiguānxiān) – “कोई बात नहीं”
  • 没什么 (méishénme) – “यह कोई बात नहीं है”
  • 不用担心 (búyòng dānxīn) – “चिंता न करें”
  • 不用客套 (búyòng kètào) – “कृपया आभार व्यक्त न करें”

Chinese में थैंक यू कहने के तरीके

जिस तरह अंग्रेजी और हमारी native language हिंदी में थैंक यू या शुक्रिया कहने के कई अलग-अलग तरीके होते हैं, उसी तरह चाइनीस भाषा में भी थैंक यू बोलने के कई अलग-अलग तरीके होते हैं।

जैसे लोग अपने कलीग्स या किसी अन्य व्यक्ति को बहुत ही फॉर्मल तरीके से शुक्रिया यह थैंक यू कहते हैं लेकिन वही अगर बात आती है, अपने बहुत करीबी दोस्त या रिश्तेदारों को थैंक यू कहने की तो वह थैंक यू कहने का तरीका बहुत ही अलग होता है।

इसी तरह चाइनीस भाषा में भी फॉर्मल और इनफॉर्मल तरीके से क्या और कैसे कहा जाता है उसके बारे में हम यहां नीचे बात करेंगे। जैसे की –

  • 多谢 (duō xiè) – बहुत बहुत धन्यवाद (शुक्रिया)
  • 谢谢你 (xiè xiè nǐ) – Thank you (to you)
  • 谢谢您 (xiè xiè nín) – Thank you (to you, formal)
  • 谢谢大家 (xiè xiè dà jiā) – आप सभी लोगो को धन्यवाद
  • 感谢 (gǎn xiè) – बहुत शुक्रिया
  • 谢谢大家 (xiè xiè dà jiā) – सब लोगो को शुक्रिया

चाइनीज़ में थैंक यू बोलने के उदाहरण

चाइनीज़ भाषा में थैंक यू कैसे बोलते है के कुछ उदाहरण बता रहे है, जिनसे आपको समझने में मदद मिलेगी जैसे कि –

  • 谢谢你帮我拿东西。 (Xiè xiè nǐ bāng wǒ ná dōngxi.) – Thank you for helping me carry things.
  • 多谢你的礼物。 (Duō xiè nǐ de lǐwù.) – Thank you for your gift.
  • 谢谢你邀请我。 (Xiè xiè nǐ yāoqǐng wǒ.) – Thank you for inviting me.

ध्यान देने योग्य बातें

चाइनीज़ भाषा में थैंक यू बोलने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना ज़रूरी है। जैसे कि –

  • “xie xie” (谢谢) शब्द आप किसी भी व्यक्ति को formal और informal तरीके से शुक्रिया या थैंक यू बोलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि यह तरीका शुक्रिया बोलने का सबसे अच्छा और सबसे common तरीका है।
  • यदि आप अपने से बड़े या अपने से अधिक respectful person को informal तरीके से शुक्रिया कहना चाहते हैं, तो आप “xie xie” (谢谢) शब्द के बाद “你” (nǐ) शब्द का प्रयोग करें यानी की “xie xie nǐ” (谢谢你) ने शब्द का प्रयोग करें इससे आपका शुक्रिया informal लगेग।
  • यदि आप अपने किसी colleague, boss या किसी ऐसे व्यक्ति को शुक्रिया कहना चाहते हैं जिनके साथ आपका रिश्ता प्रोफेशनल तरीके से जुड़ा है यानी कि आप उन्हें formal तरीके से किसी कार्य के लिए शुक्रिया कहना चाहते हैं, तो आप “xie xie” (谢谢) के साथ “您” (nín) शब्द का प्रयोग करें। यानी की “xie xie nín” (谢谢你您) ने शब्द का प्रयोग करें ऐसा करने से आपका थैंक यू बहुत ही formal लगेगा।

FAQ’S:-

Q1. चीनी की दो बोलियाँ कौन सी है ?

Ans - चीन की दो मुख्य बोलियाँ है कैंटोनीज़ और मंदारिन।

Q2. सबसे आसान चीनी भाषा कौन सी हैं ?

Ans - मंदारिन भाषा को ही चीन की सबसे आसान भाषा मानी जाती हैं।

Q3. चाइनीज़ में आभार व्यक्त करते समय क्या कहा जाता है ?

Ans - चाइनीज़ भाषा में आभार व्यक्त करते समय gǎn'ēn (感恩 या "gan xie" (感谢) कहा जाता है।

Q4. चाइनीज़ भाषा में थैंक यू कैसे बोलते हैं ?

Ans - चाइनीज़ भाषा में थैंक यू को "xie xie" (谢谢) कहा जाता हैं।

Q5. चाइनीज़ भाषा में थैंक यू के जवाब में क्या कहा जाता है ?

Ans - चाइनीज़ भाषा में थैंक यू के जवाब में "bu ke" (不用客气) कहा जाता है।

Q6. चाइनीज़ में “bu ke” (不用客气) का क्या मतलब होता है ?

Ans - चाइनीज़ में "bu ke" (不用客气) का मतलब होता है, You're Welcome.

निष्कर्ष :- 

आज का यह लेख चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” का अनुवाद करो ( How to say Thank you in Chinese ) में हमने आपको बताया की चाइनीज़ भाषा में थैंक यू कैसे बोलते है और थैंक यू के जवाब में क्या कहा जाता है।

उम्मीद करते है, यह लेख आपको अच्छी तरह से समझ आई होगी। लेकिन इससे संबंधित कुछ पूछना हो तो कॉमेंट के माधयम से अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हैं।


Also Read :-

Leave a Comment