मॉक ड्रिल का मतलब क्या होता है? | Mock Drill meaning in Hindi

Mock Drill meaning in Hindi :- दोस्तों अपने मॉक ड्रिल के बारे में तो कभी ना कभी सुना ही होगा लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर Mock Drill ka matlab kya hota hai और मॉक ड्रिल के प्रकार कितने होते हैं और मॉक ड्रिल का संचालन कैसे किया जाता है? तो यदि नहीं पता है तो आज के इस आर्टिकल में हम लोग यही जानेंगे कि मॉक ड्रिल का मतलब क्या होता है तो चलिए अब शुरू करते हैं इस आर्टिकल को,


मॉक ड्रिल का मतलब क्या होता है? (What is Mock Drill meaning in Hindi)

भविष्य के समय में आने वाले सभी घटनाओं को भागने के लिए और उसे रोककर बचने के लिए किये जाने वाले अभ्यास और प्रयास को मॉक ड्रिलिंग कहा जाता है। अगर आसान भाषा में कहे तो अक्सर हम लोगों के साथ अचानक कोई ऐसा दुर्घटना हो जाता है जिसमें काफी क्षति और काफी हानि होती है तो यदि हम उस छती से बचने के लिए हमें पहले से ही अभ्यास हो कि उस दुर्घटना से कैसे बचना है तो हम आसानी से किसी भी दुर्घटना से बच सकते हैं तो उसी के लिए है Mock Drill करवाया जाता है। Mock Drilling काफी सारे कंपनियों में और ऑर्गेनाइजेशन में करवाया जाता है ताकि वहां काम कर रहे workers और employees पहले से ही किसी दुर्घटना के लिए तैयार रहें।

Mock Drill करवाने का फायदा यह होता है कि जब हमारे सामने वह स्थिति या दुर्घटना आता है तो हम उसे अच्छे से निपट पाते हैं और उस दुर्घटना से हम बच सकते हैं।


मॉक ड्रिल के प्रकार (Types of mock drill)

दोस्तों यदि हम मॉक ड्रिल के प्रकार के बारे में बात करें तो मुख्य रूप से mock drill के कुल तीन प्रकार होतो हैं तो चलिए जानते हैं कि वह कौन कौन से तीन मॉक ड्रिल है।

1. standard fire drill.

2.communication drill.

3. first aid drills.


मॉक ड्रिल का उद्देश्य – Purpose of Mock Drill

किसी भी जगह पर Mock Drill करवाने का मुख्य कारण यह होता है कि यह जानना है कि  किसी भी कंपनी या organisation के वर्कर्स और एंप्लॉय के साथ अचानक कोई बड़ा दुविधा आ जाने पर उसे कैसे निपटते हैं और वह उस दुविधा को कैसे पार कर पाते हैं अथवा Mock Drill करने से यह भी पता चलता है कि कंपनी के पास emergency में काम करने के लिए क्या-क्या इक्विपमेंट्स है और उस कंपनी या organisation का emergency system अच्छे से काम कर रहा है या नहीं।



मॉक ड्रिल का लाभ – Advantage of Mock Drill 

1.  Mock Drill  करवाने का फायदा यह है कि इससे workers और employees  के बीच सेफ्टी और सिक्योरिटी के लेकर सतर्कता होती है और workers बिना किसी दुर्घटना के चिंता के कंपनी में अच्छे से काम कर पाते हैं।

2. Mock Drill  करवाने का एक फायदा यह है कि यह करवाने के बाद यह भी पता चल जाता है कि इमरजेंसी केस में आपके पास Ambulance, Rescue team, Fire Brigade, इत्यादि  जैसे इक्विपमेंट्स समय पर मौजूद होते हैं या नहीं।

3. Mock Drill करवाने से workers और employees अच्छे से ट्रेंड हो जाते हैं कि उन्हें आपदा क्या करना है और कब किसे inform करना है.

4. Mock Drill  करवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह करवाने से वर्कर के बीच confidence level high हो जाता है और वे अपने काम में अच्छे से ध्यान देते हैं।


मॉक ड्रिल का संचालन कैसे करें?

यदि आप  इमरजेंसी केस में आने वाली आपदा से बचना चाहते हैं तो आपको अवश्य मॉक ड्रिल का संचालन करना चाहिए इसके लिए आप अपने कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन में Mock Drill के कार्यक्रम आयोजन कर सकते हैं और सभी workers और employees को यह बता सकते हैं और समझा सकते हैं कि उन्हें इमरजेंसी कंडीशन में क्या करना चाहिए। यह करने से उनका अनुभव बढ़ेगा और वह किसी भी परिस्थिति में अच्छे से काम कर पाएंगे।

अगर आप क़ुरान से सम्बंधित जानकारी पढ़ना चाहते है, तो Quran In Hindi पर जा कर पढ़ सकते है।


Mock drill meaning in other languages

Q. Mock drill meaning in Gujarati

Ans :- मॉक ड्रिल का  गुजराती भाषा में अर्थ होता है “નકલી કવાયત”

Q. Mock drill meaning in Malayalam

Ans :- मॉक ड्रिल का मलयालम भाषा में अर्थ या मीनिंग होता है “വ്യാജ ഡ്രിൽ”

Q. Mock drill meaning in Telugu 

Ans :- तेलुगू भाषा में मॉक ड्रिल का  अर्थ होता है “నకిలీ డ్రిల్”

Q. Mock drill meaning in Urdu 

Ans :- Mock drill को उर्दू भाषा में “جعلی ڈرل”  कहा जाता है।

Q. Mock drill meaning in Punjabi 

Ans :- मॉक ड्रिल को पंजाबी भाषा में “ਨਕਲੀ ਮਸ਼ਕ”  कहा जाता है।

Q. Meaning of mock drill in marathi

Ans :- मराठी भाषा में mock drill अर्थ होता है “बनावट ड्रिल”

Q. Mock drill meaning in tamil

Ans :- तमिल भाषा में मॉक ड्रिल का मतलब होता है “போலி துரப்பணம்”

Q. Mock drill meaning in bengali

Ans :- बंगाली भाषा में मॉक ड्रिल का अर्थ होगा  “জাল ড্রিল”

Q. Mock drill meaning in Kannada

Ans :- कन्नड़ भाषा में मॉक ड्रिल का अर्थ होगा “ನಕಲಿ ಡ್ರಿಲ್” कहा जाता है।


 FAQ,s :-
Q. fire mock drill meaning in hindi

Ans :- fire mock drill का हिंदी भाषा में मतलब होता है आग बुझाने की तैयारी या आग से बचने का पूर्व-अभ्यास करना, यानी कि आसान भाषा में कहें तो आग से बचने के लिए पहले से ही की जाने वाली तैयारी और अभ्यासो को fire mock drill कहा जाता है। fire mock drill मे किसी भी कंपनी और ऑर्गेनाइजेशन के एंप्लॉय और वर्कर्स को यह सिखाया जाता है कि कंपनी में अचानक आग लगने पर वह क्या करेंगे और कैसे उसे बचेंगे।

Q. Oxygen mock drill meaning in hindi

Ans :- Oxygen mock drill Hospital में की जाती है इस mock drill में यह परीक्षण किया जाता है कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन अचानक खत्म हो जाने के बाद वर्कर्स क्या करेंगे और इससे कैसे बचाव करेंगे।


[ conclusion, निष्कर्ष ]

तो उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल की मदद से आप जान चुके होंगे कि मॉक ड्रिल का मतलब क्या होता है (Mock Drill meaning in Hindi) और Mock Drill कैसे किया जाता है? तो मॉक ड्रिल के बारे में इतना सब जानने के बाद चलिए अब इस लेख को यहीं पर विराम देते हैं..धन्यवाद


Also Read :-

Leave a Comment