वीकेंड में मौसम कैसा होगा  | Aaj weekend  Mein Mausam Kaisa hoga

Weekend  Mein Mausam Kaisa hoga :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम आपको बताएंगे कि weekend में मौसम कैसा रहेगा।

क्योंकि बहुत से लोग weekend पर घूमने जाना चाहते हैं मगर उन्हें डर लगता है कि कहीं मौसम खराब ना हो जाए और उनका पार्टी भंग ना हो जाए तो अगर आप भी जानना चाहते हैं,

कि weekend पे मौसम कैसा रहेगा तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं बिना देरी किए हुए।


Weekend में मौसम कैसा होगाऐसे पता करें ?

Weekend में मौसम कैसा होगा पता करने का आसान तरीका हमने नीचे में बता रखा है तो आप उसे ध्यान से पढ़े और step by step follow करे।

Step 1. Weekend में मौसम कैसा रहेगा ” पता करने के लिए सबसे पहले आप google को open करे.

Step 2. अब google के Search Tab पर click कर के ” Weather ” type कर के सर्च करे, फिर आपके सामने कुछ ऐसा interface आएगा।

Step 3. दोस्तों यहां पर आपको आज के मौसम का पूर्ण जानकारी मिल जाएगा मगर ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे में दिए ” Hourly, Humidity wind and more ” पर Click करें।

Step 4. जब आप ” Hourly, Humidity wind and more ” पर Click कर देंगे तो आपके screen पर कुछ इस प्रकार का interface आएगा।

Step 5. दोस्तों अब आप अपने हिसाब से जहां का मौसम देखना चाहते हैं, वहां का Location choose कर के वहाँ का मौसम बहुत आसानी से देख सकते हैं और आप 10 दिन आगे का भी मौसम चेक कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आपको यह टॉपिक अच्छे से समझ में नहीं आया और आप इसकी मदद से weekend का मौसम check नहीं कर पा रहे हैं तो अगले वाले टॉपिक को ध्यान से पढ़ें। क्योंकि उसमें भी हमने मौसम से करने का तरीका बता रखा है तो चलिए उस टॉपिक को शुरू करते हैं बिना किसी देरी के।


Weekend में कैसा मौसम रहेगा, पता करने का दूसरा तरीका

इस टॉपिक में हम आपको बताएंगे कि weather app का उपयोग करके आप weekend के मौसम का जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

Step 1. दोस्तों आप सभी को तो अच्छे से मालूम होगा कि हमारे फोन में कोई ना कोई weather app जरूर होता है, चाहे वह मोबाइल के द्वारा पहले से ही क्यों ना हो तो आप उसके मदद से भी मौसम का पता लगा सकते हैं आइए बताता हूं कैसे।

Step 2.  सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में weather app ढूंढना है और उसे ओपन करना है। मैंने भी अपने मोबाइल में weather app ढूंढ लिया है मेरा मोबाइल का weather app कुछ इस प्रकार से दिखता है।

Step 3. जैसे ही आप weather app पर Click करेंगे तो आपको अपने location को on करने का option आएगा तो आप सिंपल उसे On कर दें और जैसे ही आप अपने लोकेशन को On करें गे तो आपके जगह के मौसम का जानकारी वहां पर दिखाने लगेगा। जैसे आप image में देख रहे है।

Step 4. अगर आप किसी और जगह का मौसम चेक करना चाहते हैं तो सिंपल उसके लिए आपको ऊपर में  plus का ऑप्शन दिखाई देगा उस प्लस के आइकन पर क्लिक करें और जहां का मौसम चेक करना चाहते हैं उस जगह का नाम डालें फिर आपको वहां के मौसम का जानकारी मिल जाएगा।


FAQ, s

Q. अगले 10-दिन मौसम कैसा रहेगा 2022

Ans. अगले 10 दिन का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और हवा में हल्का-हल्का नमी बना रहेगा।
Q. बारिश का पता लगाने वाला ऐप कौन सा है?

Ans. बारिश का पता लगाने का सबसे बेहतरीन ऐप weather app है जो कि सभी के फोन में मौजूद होता है आप उसका उपयोग करके बारिश का पता बड़ी ही आसानी से लगा सकते हैं।

Q. फोन बारिश में भीग जाए तो क्या करें?

Ans. अगर आपका फोन बारिश में भीग जाता है तो आप उसे switch off कर दें और सूखने के लिए छोड़ दें। अगर आप भीगे हुए फोन को चलाते हैं तो आपके फोन में short circuit हो सकता है इसीलिए जब आपका phone पूरी तरह से सूख जाता है तब आप उसे चलाएं।

Q. जबलपुर में धूप कब आएगी?

Ans. जबलपुर में धूप कब आएगी ” इसका पता आप weather app के जरिये लगा सकते जी।


[ अंतिम शब्द ]

उम्मीद करता हूं आप हमारे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े होंगे और जान चुके होंगे कि आज के वीकेंड पर मौसम कैसा रहने वाला है और आप यह भी जान चुके होंगे कि मौसम कैसे चेक किया जाता है। post को पढने के लिए धन्यवाद !


Also Read :-

Leave a Comment